एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, ऋषिश चंद मिश्रा अध्यक्ष

July 12, 2022 9:22 AM0 commentsViews: 97
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव संपन्न हुआ। इस मौके पर सर्वसम्मत से सचिव पद को छोड़ सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किए गए। अध्यक्ष पद पर ऋषिश चंद मिश्रा को दोबारा निर्विरोध चुना गया। बाद में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई।

राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में सोमवार को यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन जिला इकाई द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार शर्मा, हृदय नारायण मिश्र, जुबेर अहमद के देखरेख में हुए चुनाव में जनपदीय सचिव के पद पर दो प्रत्याशी होने के कारण मतदान हुआ। रामकला वरुण को चार मत तो आनंद प्रकाश श्रीवास्तव को 15 मत मिले। लिहाजा आनंद प्रकाश 11 मतों से विजई घोषित किए गए। जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर सभी ने ऋषिश चंद मिश्रा पर विश्वास जताया और निर्विरोध चुना।

 

इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गिरिजेश कुमार, ऑडिटर के पद पर गंगाराम एवं कोषाध्यक्ष के पद पर अमित मिश्र निर्विरोध चुने गए। अधिवेशन का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने किया। इस अवसर पर यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री राजेश चंद श्रीवास्तव, प्रांतीय प्रचार मंत्री दुर्गेश राव समेत शिवचरण यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामविलास यादव ने भी संबोधित किया।

 

संचालन यूपी एजुकेशनल मिनिस्टर ऑफिसर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओंकार नाथ ने किया। जेपी शुक्ला, अबरार अहमद, रमेश कुमार, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र जायसवाल, अन्नपूर्णा, राजकुमार पांडेय, ज्ञान प्रकाश पांडेय, हरकिशन गुप्त, मुन्नीलाल, गोवर्धन उपस्थित रहे।

Leave a Reply