बुद्ध डिग्री कालेज में चुनाव के एलान से छात्रों में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी

September 22, 2019 1:22 PM0 commentsViews: 312
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कालेज में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा कर कर दी गई है। चुनाव चार अक्तूबर को होंगे। इसके लिए गिरिजेया चन्द्र मिश्र को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। चुनाव की घोषणा के बाद डिग्री कालेज की राजनीतिक गतिविधियां अचानक ारगर्म े गइ्र हैं।

महापिद्यालय के प्राचार्य  भारत भूषण द्धिवेदी और चुनाव अधिकारी गिरिजेश चन्द्र मिश्र की संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार 26-27 सितम्बर को नामांकन पत्रों की खरीद के साथ चुनाव की प्रकिया शुरू हो जायेगी। तीस सितम्बर को नामांकन पत्र का दाखिला, जांच और पर्चा वापसी की प्रकिया होगी। तीन दिन उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार का समय मिलेगा और चार अक्तूबर को मतदान होगा।

चार अक्तूबर को मतों की गिनती के बाद उसी दिन विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण भी हो जायेगा। चुनारव अधिकारी ने छा़त्रों से चुनाव में शांति बनाये रखने की अपील की है। कुछ छात्रों ने इस स्तर के चुनाव के लिए प्रचार का समय मात्र तीन देने को अनौचित्यपूर्ण बताया है। इस घोषणा के बाद  कालेज के विभिन्न छात्र संगठनों ने सक्रिय हो कर सियासी सरबर्मी बढ़ा दिया है।

 

Leave a Reply