शार्ट सर्किट से घू-धू कर जल गई किराने की दुकान, लाखों की क्षति

May 20, 2016 9:57 PM0 commentsViews: 474
Share news

dukanओजैर खान

 

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। बढनी टाउन में आज पूर्वान्ह एक किराने की दुकान में आग लग गई, जिससे लखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। कुछ सामानों को बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

बताया जाता है कि मेन रोड पर स्थित मित्तल किराना स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देख्रते ही दुकान में भारी मात्रा में रखे तेल, दलहन, शैपू आदि धू- धू कर जलने लगे।

बताया जाता है कि दुकान के संजय ने आग बुझाने में बहुत साहस से काम लिया। जिसके चलते कुछ सामान बचा भी लिया गया, मगर इस दौरान संजय बुरी तरह जल गया। बाद में और लोगों ने जुट कर आग को बुझाया।

इस मौके पर वहां पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरभजन सिंह और कई व्यवसाइयों ने अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के इस टाउन में फायर स्टेशन बनाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply