जाल में मछली तो नहीं फंसी, एक अधेड़ की लाश जरूर फंस गई, हत्या का शक

March 24, 2022 12:48 PM0 commentsViews: 1052
Share news

राकेश की मौत का सच जानने के लिए लाश पोस्टमार्टम

के लिए अस्पताल भेजी गई, तरह तरह की चर्चाएं

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। गांव के तालाब में मछली मारने गये ग्रामीणों को तब जबरदस्त झटका लगा, जब उसके जाल में उसके ही साथी की लाश फंस कर बाहर आ गई। ग्रामीण हैरान हैं की आखिर यह हादसा कैसे हुआ। 40 वर्षीय राकेश तो उन लोगों के साथ ही तालाब पर आया था। फिर वह डूब कैसे गया? दोपहर दो बजे घटी इस घटना को गांव के कुछ लोग साजिश भी बता रहे हैं।  लाश की संदेहास्पद हालत जान कर जोगिया पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मामला जोगिया कोतवाली के ग्राम गोनहा डीह का बताया जाता है।

बताया जाता है कि गोनहा गांव के तालाब में बुधवार को ग्रामीणों द्धारा सामूहिक रूप से मछली मारने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी क्रम में 40 साल का राकेश भी वहां गया था। उसका कार्य जाल को खींचने का था। उसके साथी झीनक के अनुसार तीसरी चौथी बार जब लोग जाल खींच कर बाहर लाए तो यह देख कर ताज्जुब में पड़ गये कि उसमें राकेश की लाश भी फंसी हुई थी। जबकि उसकों पानी में उतरते किसी ने नहीं देखा। यह देख वहां पर हंगामा मच गया।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लोगों ने राकेश की लाश को बाहर निकाला और भाग कर जोगिया पीएचसी पर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ गांव वाले इस मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। उनका कहना है कि राकेश को किसी ने पानी में उतरते नहीं देखा। लागों का मानना है कि यह साजिश के तहत की गई हत्या भी हो सकती है। समाचार मिलने तक पता चला है कि जोगिया कोतवाली इंचार्ज संजय कुमार मिश्र ने सच जानने की नीयत से लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Leave a Reply