दो पक्षो में मारपीट, भारी तनाव में तब्दील , कई थानों की पुलिस बल तैनात

January 31, 2021 6:32 AM0 commentsViews: 59
Share news

निजाम अंसारी


शोहरतगढ़ । नगर पंचायत क्षेत्र के गांव नीबी दोहनी में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। घटना से नाराज एक पक्ष के लोग बड़ी संख्या में दूसरे पक्ष के घर पर चढ़ कर मारपीट की। देखते देखते छोटी से घटना भारी तनाव में तब्दील हो गया। बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के दोहनी नीबी गांव निवासी अशोक रावत और फेरु के बीच काफी पुराना आपसी रंजिश चल रहा है। दोनों लोगों में शुक्रवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई । मामला मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि फेरु ने गाली गलौज के बाद अशोक की पिटाई करदी।  तभी कुछ समय बाद अशोक पक्ष के कई युवक लाठी-डंडा लेकर फेरु के दरवाजे पहुंचे और परिजनों की लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। यह देख फेरु के पक्ष के लोग भी लाठी डंडा लेकर भिड़ गए। और मामला बड़ी घटना में तब्दील हो गया। अनहोनी की आशंका पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

बड़ी घटना की आशंका पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात

गुटबाजी के पुराने के विवाद में हुई मारपीट की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने मामले की जांच किया तथा मौके पर कई थानों की पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष का तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply