इटवा ब्लाक में गजब का खेल – पहले काम, बाद में टेंडर, लूट की भरपूर तैयारी

February 8, 2021 5:23 PM0 commentsViews: 396
Share news

  काम आधा हो गया टेंडर खुलेगा 12 फरवरी को

निर्माणाधीन विकास खण्ड अधिकारी का कक्ष

इटवा , सिद्धार्थनगर :   योगी सरकार में इटवा विकास खंड अधिकारी का काम करने का अंदाज ही कुछ अलग है। इसकी बानगी खण्ड विकास अधिकारी कक्ष के निर्माण में देखने को मिला। काम आधा हो गया है उसका टेंडर अब निकाला गया। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि टेंडर की खानापूर्ति कर लाखों  रुपये लूटने की तैयारी है।

अखबार में इश्तेहार देकर जो निविदा 07 फरवरी को निकाली गई उसमें निविदा भरने और खोलने की तिथि 12 फरवरी है। बताया जाता है कि खंड विकास अधिकारी इटवा सतीश कुमार पांडेय के तैनाती के बाद से इटवा ब्लॉक में अक्सर विकास कार्यों में धांधली के मामले सामने आते रहते हैं।

  यह है पूरा प्रकरण

क्षेत्र पंचायत निधि से खंड विकास अधिकारी कक्ष का निर्माण कार्य का निविदा दो माह पूर्व में निकला गया था , एक स्थानीय ठेकेदार को यह काम मिला था , जिसको निरस्त कर खंड विकास अधिकारी इटवा द्वारा पुनः निविदा 07 फरवरी को निकाली गई उसमें निविदा भरने और खोलने की तिथि 12 फरवरी है। जबकि कार्य आधा हो चूका है।

खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय का कहना है कि इस कार्य का पहले टेंडर हुवा था , ठेकेदार द्वारा समय से न कार्य करने के कारण निरस्त कर दोबारा निविदा निकाली गई है।

Leave a Reply