चार आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सकों को दी गई रिटायर्मेंट विदाई

May 4, 2022 7:02 PM0 commentsViews: 360
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा संघ जिला इकाई की ओर से जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में समारोह आयोजित कर चार चिकित्सकों के सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर सभी को अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तक और दैनिक उपयोग में आने वाली अन्य समग्रियां प्रदान किया गया। सामूहिक रूप से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

नगर स्थित एक होटल में बुधवार को प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा संघ जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त हुए डॉ. साहबदीन, डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. कमलेश सिंह और डॉ. अवधेश नारायण तिवारी को विदाई दी गई। सभी का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तक समेत दैनिक उपयोग में आने वाली सामिग्रयों को संगठन की ओर से भेंट किया गया। इस मौके पर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज को अपने अनुभवों को साझा करने की अपेक्षा की।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि सेवानृवित्त एक सतत प्रक्रिया है। जो सेवाकाल में आया, उसके सेवानिवृत्त होने की तिथि भी तय हो जाती है। रिटायर के बाद अब समाज को नई दिशा देने का कार्य करेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार अग्रहरि ने आभार जताया। संचालन जिला महासचिव डॉ. अनुराग मिश्रा ने किया। समारोह में डॉ. संयोगिता वर्मा, डॉ. हिना खातून, डॉ. दीपिका, डॉ. सरस चंद, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. विजय बहादुर, डॉ. लालमणि उपस्थित थे।

Leave a Reply