एक ही रात में दो गांव के चार घरों में चोरी, लाखों पर हाथ साफ

December 26, 2016 6:20 PM0 commentsViews: 495
Share news

इटवा थाना क्षेत्र के बरगदवा व पिपरा छंगत गांव में हुई चोरी    

एम.आरिफ

chor
इटवा, सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदवा व पिपरा छंगत गांव में रविवार की रात्रि चार घरों में चोरों ने घर में घुस कर चोरी की और फरार हो गये। घटना में चोर घरों से लाखों का माल ले जाने में कामयाब रहे। एक ही रात में चार घरों में हुई चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।   

प्राप्त जानकारी के अनुसार इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा छंगत में अतहर पुत्र हसन रजा के घर पर ही किराना की दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और उसमें रखा 8 हजार नगदी व दो हजार तक का समान  लेकर चंपत हो गये।

इसी प्रकार अफजल पुत्र हसनरजा के घर से भी घुसे चोरों को सिर्फ एक टार्च व ग्राम पिपरा छंगत निवासी शमशाद के घर में घुस कर लगभग 5 हजार का समान चोर उड़ा ले गये। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।

इसी क्रम में एक अन्य गांव बरगदवा पश्चिमी में मोहम्मद रजा व उनकी पत्नि बरामदे में सोये हुये थे। चोर उनकी छत पर चढ़ कर जीने के रास्ते घर में घुस गये। और पूरा घर खंगाल डाला। घर के अन्दर बाक्स में रखी सोने की दो बाली व अन्य सामानों को चोरों ने पार कर दिया और फरार हो गये।

सुबह उठने पर परिवार के सदस्यों ने घर के अन्दर सामान विखरा देख कर दंग रह गये। इस संबंध में थानाध्यक्ष इटवा रणधीर मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के बीच आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है। तहरीर मिलने पर जांच की जायेगी।

Leave a Reply