नेपाल ले जाया जा रहा 42 टन धान बरामद, एक ड्राइवर गिरफ्तार, अनाज मफियाओं में हड़कंप

June 13, 2017 12:41 PM0 commentsViews: 346
Share news

अमित श्रीवास्तव

cjsj

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। जिले की विशेष पुलिस टीम ने दो ट्रकों पर लदा 41 कुंतल अवैध धान बरामद कर एक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना आज सुबह की है। इस घटना से अनाज मफियाओं में हलचल मच गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बताया जाता है कि खास सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने आज सुबह बांसी–गोल्हौरा मार्ग की नाके बंदी की। सुबह लगभग 6 बजे थोड़े थोड़े अंतराल पर शक की बिना पर इटवा की ओर से आरे दो ट्रकों को रोका गया। पहले ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। मगर दूसरा पकड़ में आ गया। चेकिंग में एक ट्रक पर 19 और दूसरे पर 22 कुंतल धान लदा हुआ था। दोनों ट्रको पर लदे धन को ले जाने का कोई कागजात नहीं था।

प्रारम्भिक जांच में इतना पता चला है कि यह धन नौतवा ले जाया जा रहा था, जहां से उसे नेपाल भेजना था। विशेष टीम ने बरामद धान मय ट्रक और चालक गोल्हौरा थाने की पुलिस को सौंप दिया है। मामले की जांच चल रही है। बता दें कि इटवा का इलाका अनाज तस्करों का अड्डा बना हुआ है। पूर्व में भी कई बार उसी इलाके के अवैध खाद्यानों की बरामदगी हो चुकी है।

 

 

Leave a Reply