आरोपः पांच सौ में बिक रहा नो ड्यूज प्रमाणपत्र, एसडीएम से शिकायत, बीडीओ ने कहा जांच होगी

April 2, 2021 12:32 PM0 commentsViews: 493
Share news

अभिषेक आग्रहरि

महाराजगंज। कैम्पियरगंज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन में दावेदारों की कम जानकारी का फायदा कर्मचारी उठा रहे है। मुफ्त मिलने वाले अदेय प्रमाण पत्र के लिए दो सौ से लेकर पांच सौ रुपए तक वसूले जा रहे हैं। भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज त्रिपाठी ने धन उगाही व मनमानी की शिकायत एसडीएम से किया है।यहीं हाल सिद्धार्थनगर जिले की पांच तहसीलों में भी देखा जा रहा है।

कैम्पियरगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज त्रिपाठी समेत दर्जन भर लोगों ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ में अदेय प्रमाण पत्र लगना है। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत से अदेय प्रमाण पत्र लेने के लिए दो सौ से पांच सौ रुपए ब्लाक पर वसूल किए जा रहे हैं।जबकि ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र नि:शुल्क है।

सोनौरा बुजुर्ग गांव के विष्णु प्रताप सिंह अपने गांव के सचिव से अदेय प्रमाण पत्र लेने गये तो सचिव पांच सौ रूपये शुल्क मांगने लगा। आवेदक ने लिखित मांगा तो सचिव ने पांच सौ रूपये प्राप्त करने का लिखित दे दिया। जिस पर आवेदक ने बीडीओ व तहसीलदार से शिकायत किया। लेकिन बीडीओ कर्मचारी पर कार्यवाही के बजाय आवेदक को नसीहत देने लगे।तो आवेदक न्यायालय जाने की बात कहकर चला गया।

इस बावत खंड विकास अधिकारी मोहित दूबे ने कहा कि अदेय प्रमाण पत्र पूरी तरह नि:शुल्क है। कौन कर्मचारी शुल्क लेकर अदेय प्रमाण पत्र जारी कर रहा है इसकी जांच करवाई जाएगी।

 

 

Leave a Reply