अंसारी हास्पिटल के मेडिकल कैम्प में तीन सौ मरीजों की जांच, निःशुल्क दवाइयों भी दी गईं

August 19, 2021 1:00 PM0 commentsViews: 306
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में डॉ. सरफराज अंसारी द्धारा क्षेत्र के ग्राम बभनी में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, कैम्प में लगभग 300 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निशुल्क दवाइयों का वितरण भी हुआ। शिविर में कुछ महंगे टेस्ट का भी निशुल्क होना उल्लेखनीय पक्ष रहा।

बुधवार को डा. अंसारी हॉस्पिटल शोहरतगढ़ की ओर से विधानसभा क्षेत्र के बभनी चौराहे पर निशुल्क निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बभनी  चौराहे से सटे आधा दर्जन से अधिक गाँव भपसी, भटमला, बनगवा, डबरा लमुईया, भैंसहवा आदि से गरीब असहाय व बीमार लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान डॉ अंसारी हॉस्पिटल के प्रमुख सर्जन डॉ मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी, डॉ अदील, डॉ रहमत अली आदि ने जांच किया।

सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चले शिविर में 300 लोगों ने अपनी निशुल्क जांच कराई और मुफ्त दवाइयां प्राप्त की। कई की ईसीजी भी की गई। डॉ अंसारी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी और वजन आदि की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। ेार्यक्रम में बभनी क्षेत्र के लोगों से काफी सहयोग भी मिला।

 

 

नेता व समाजसेवी अलताफ हुसैन, अमीरुल्लाह उर्फ दरोगा भाई, मंजूर खान, महबूब भाई, परवेज अख्तर, जफर आलम, सूरज, अनूपा, फहीम सफीकुल्लाह, दिलीप जायसवाल, प्रधान बभनी महबूब, बीडीसी मंजूर, महमूद प्रधान, मक्कू बाबा, हन्नान, अब्दुल नईम फलाही, इरशाद अहमद, ज़ोहरा मेमोरियल स्कूल प्रबंधक इमरान अली खान, मोनू शर्मा, रवि जैसवाल, हृदय राम वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply