गालापुर में 19 को देशी घी से जलेगा सवा लख दिया, होगा भव्य देवी जागरण
प्रसिद्ध भजन गायक श्रवण सुल्तानपुरी के टीम का होगा आगमन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। रविवार को डुमरियागंज के शाहपुर स्थित आवास हिन्दू भवन पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में धर्मरक्षा मंच के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी नवरात्र के पंचावें दिन 19 अक्टूबर को सांय 3 बजे गालापुर स्थित मां वटवासिनी महाकाली देवी स्थान पर सवा लाख देशी घी से भव्य दीपोत्सव व देवी जागरण की रूपरेखा तैयार हुई।
धर्म रक्षा मंच के संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य देवी जागरण व फलाहार कार्यक्रम के साथ ही साथ इस बार 11 कुंतल देशी घी से सवा लाख दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम में लोकप्रिय भजन गायक श्रवण सुल्तानपुरी सहित कई चर्चित भजन गायकों व कलाकारों का जमघट होगा।
पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने माता के भक्तों एवं क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मां वटवासिनी गालापुर मन्दिर पहुंचकर मां भगवती के दर्शन कर विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें एवं मां भगवती के देवी जागरण में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।
इस दौरान मंदिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा, पंडित विनोद मिश्रा, लवकुश ओझा, समाजसेवी रमेशलाल श्रीवास्तव, मधुसूदन अग्रहरि, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, लालजी शुक्ला, शत्रुहन सोनी, रमेश गुप्ता, राजन अग्रहरि, चंद्रभान, सतीश, रमन, दीपू, संजय मिश्रा, गणेश विश्वकर्मा, संजय कन्नौजिया आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।