आपसी विवाद को लेकर थाने में ही भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा न्यायालय 

October 26, 2025 11:38 PM0 commentsViews: 180
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। थानाक्षेत्र उसका बाजार के गंगाधरपुर गांव में रविवार को सीढ़ी बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। दोनों पक्षों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पक्ष की राजमती ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने घर में जाने के लिए सीढ़ी बनवा रही थी इसी बीच प्रधान बेचनराम पक्ष के कन्हैया, समेत चार लोग आए और गाली देते हुए सीढ़ी उजाड़ने लगे।

जब इनके पक्ष के शंभू ने विरोध किया तो वह लोग एकजुट होकर हमला कर दिया। राजमती ने आरोप लगाया कि इस दौरान प्रधान पक्ष के लोग इनके साथ भी अभद्रता करने लगे और इनके परिजनों को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। यह भी आरोप लगाया कि आए दिन प्रधान के घर के लोग मारने पीटने की धमकी देते रहते हैं।

जबकि प्रधान पक्ष के लोगों का कहना है कि सीढ़ी रास्ते में बनाया जा रहा था इसके लिए मना करने पर शंभू पक्ष के मारपीट पर उतारू हो गए। इस संबंध में प्रभारी एसओ जितेंद्र बहादुर राव ने बताया कि दोनों पक्ष के कन्हैया और शंभू थाने पर आए थे, इन्हें प्रहरी कक्ष में बैठाया गया जहां दोनों अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए तेज तेज आवाज में चिल्ला रहे थे और फौजदारी पर अमादा हो गए। जिस पर शांति भंग की धाराओं मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।

Leave a Reply