बदायूं की लड़की से सिद्धार्थनगर में तीन माह तक गैंग रेप करते रहे बदमाश, एक पकड़ा गया

November 5, 2016 11:23 AM0 commentsViews: 463
Share news

आकाश

gangrape

सिद्धार्थनगर: गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर चौराहा पर एक किराये के मकान से अगवा की गयी युवती को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा कर एक बदमाश का हिरासत में ले लिया है। बीती रात को हुई कारवाई के दौरान दो अन्य बदमाश फरार हो गये। तीनों उस युवती के साथ तीन माह से रेप कर रहे थे। पीड़ित युवती और सभी आरोपी जनपद बदायूं के रहने वाले हैं।

पीड़िता के अनुसार वह अपने घर जनपद बदायूं से एक माह पूर्व अपने तीन अन्य सहेलियों के साथ नजीबाबाद जा रही थी।  पकड़े गये आरोपी ने बहाने से बरेली में उन चारों सहेलियों को गुलाब जामुन में नशीली दवा खिला कर तिवारीपुर ले आया। जहाँ आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ जबरन दुष्कर्म करते थे।  विरोध करने पर उसे मारते पीटते थे। बकौल पीड़िता उसकी तीन अन्य सहेलियों को आरोपी कही बेच डाले हैं।

बताते हैं कि एक दिन मौका पाकर युवती ने एक गांव वाले से अपने परिजनों को फोन कराया। फोन पाकर  शुक्रवार सायं पीड़िता के भाई व् बुआ तिवारीपुर पहुंचे जहाँ स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दे कर पीड़िता को मुक्त कराया गया। पुलिस एक आरोपी मनोज  को हिरासत  में ले कर पुलिस अन्य के तलाश में जुटी है। दो अन्य आरोपी मौके से फरा होने में कामयाब रहे। सभी आरोपी जनपद हरदोई के हैं।

वे पिछले चार माह से तिवारीपुर में एक किराये के मकान में आर्केस्ट्रा संचालक बन कर रह रहे थे। जिससे लोग उन पर संदेह नही कर रहे थे । वह युवती को प्रताड़ित कर डांसर बनने के लिए मजबूर कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply