घारी में लगी आग, बकरियों की जान बचाने में झुलस गये बूढ़े और गरीब दम्पत्ति

April 15, 2020 11:47 AM0 commentsViews: 741
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अतरी निवासी लुकमान लेखपाल के बुजुर्ग माता पिता गांव के बीचों बीच की मुख्य सड़क पर रह रहे फूस के घर में  लगभग 4 बजे भोर के करीब घारी मे आग लग गयी। इस घटना में बूढ़े पति पत्नी झुलस गये।  आग लगने कारण पशु के लिए जलाया गया धुइंहर बताा जाता है। घटना बीती रात की है।

बताया जाता है कि अतरी में लुकमान के माता पिता के धर में दप्पर की घारी थी, जिसमें वे दोनों बुजुर्ग दंपत्ति अपनी 8 बकरियों और एक देशी गाय की देखभाल किया करते थे । रोज की तरह मच्छरों को भगाने के लिए धुवां सुलगाया गया था।  ध्एं के लिए बनाये धुइहर ने भोर में घारी में आग पकड़ लिया।

बताया जाता है कि जब उसके धुएं से दंपत्ति के दम घुटने लगा तो अचानक उनकी नींद खुली। उन्होंने देखा तो  घारी में आग चारों तरफ से लग चुकी है। बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी जान बचाने के साथ साथ अपने गाय और बकरियों को भी बचाया जिससे उनके चेहरे झुलस गए। हो हल्ला होने पर गाँव के लोगों ने आग बुझाई पर टब तक पूरा घारी जल चुका। इस दौरान बकरियों को बचााने में वे भी झुलस गये।समाचार लिखने तक मौके पर प्रशासन का कोई व्यक्ति या अधिकारी नहीं पहुंवा था।

 

 

Leave a Reply