घर पर थी भागवत की तैयारी थी और बेटी डूब गई नदी में, गांव में कोहराम

May 17, 2016 9:31 PM0 commentsViews: 411
Share news

संजीव श्रीवास्तव

800

सिद्धार्थनगर। जिले के गोल्हौरा थने के गांव महुआ पाठक में की दस साल की बेटी नेहा पांडेय की नदी में डूब कर मौत हो गई। उसके घर आज भागवत का शुभारंभ होने वाला था। घटना आज अपरान्ह 3 बजे  की है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।

खबर के मुताबिक गांव के राम नरेश पांडेय के यहां भागवत की तैयारी पूरी हो चुकी थी। कार्यक्रम से पहले गांव वाले जल लाने के लिए पास में बह रही राप्ती नदी के तट पर गये हुए थे। उनके साथ जजमान राम नरेश की बेटी नेहा भी थी।

चश्मदीदों के मुताबिक सैकड़ों लोगों के साथ नेहा भी नदी में पानी भर रही थी, अचानक उसका पैर फिसला और वह नदी में चली गई। बताते हैं कि नदी में गिरने के साथ भंवर में फंस गई और लागों के देखते देखते डूब गई।

नेहा के साथ हुई इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम छा गया है। समाचार लिखे जाने तक नेहा की लाश की तलाश में स्थानीय गोताखोर लगे हुए थे।

Leave a Reply