Breaking News- गोहत्या में लगे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

November 13, 2016 5:04 PM0 commentsViews: 917
Share news

—अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे प्रशासन-हरिशंकर सिंह
 
एम.आरिफ

bjp

इटवा, सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के डोकम अमया गांव के सीवान में शनिवार रात लगभग 8 बजे गोहत्या कर रहेे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मौके से मृत पशु का अवशेष भी बरामद कर लिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी छा गयी है।
जानकारी के अनुसार मुन्ना उर्फ कल्लू पुत्र गुड्डू निवासी भावपुर, थाना इटवा, जुम्मन पुत्र मुनीर निवासी डोकम अमया, थाना त्रिलोकपुर जो गांव के दक्षिण तरफ खेत में गौकशी के बाद मांस को बोरे में भर कर ले जाने की फिराक में थे। इसी दौरान चोरथरी गांव के कुछ किसान कम्बाइन लेकर खेत में धान काटने जा रहे थे। अचानक कम्बाइन की रोशनी उन लोगों पर पड़ी। तो किसानों ने गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी।

सूचना पर ग्रामीण सिवान में पहुंच गये, उन्हे अपनी ओर आते देख अरोपी मोटर साइकिल मौके पर ही छोड़ कर भागने लगे। तभी ग्रामीणों ने दौड़ा कर दो लोगों को पकड़ लिया। और उनकी जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि अन्य तीन अरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहेे।

सूचना पाकर पंहुची त्रिलोकपुर पुलिस ने मौके से दो आरोपियों सहित मोटर साइकिल कस्टडी में ले लिया है। इस संबंध में त्रिलोकपुर थानाध्याक्ष आरके राणा ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर पूलिस ने दो लोगांे को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

भाजपा नेता हरिशंकर सिंह ने दी चेतावनी

इटवा। वरिष्ठ भाजपा नेता हरिशंकर सिंह ने मौके पर पहुंच कर गोहत्या का पुरजोर विरोध किया और कड़े शब्दों में निंदा करते हुये कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से आये दिन गोवंशीय पशुओं की तस्करी और पशु हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यदि इस पर विराम नहीं लगा तो भाजपा एक जनांदोलन करेगी। उन्होंने अभियुक्तों को कड़ी सजा की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ इंस्पेक्टर त्रिलोकपुर से मुलाकात भी की।

Leave a Reply