विधायक विनय शंकर ने गर्मी के मौसम में गोला क्षेत्र की जनता को दी बिजली की बड़ी सौगात

April 19, 2019 2:28 PM0 commentsViews: 690
Share news

अजीत सिंह

बड़हलगंज, गोरखपुर। चिल्लू पार की जनता को विधायक विनय शंकर तिवारी ने दी बढ़ती तपिश के मौसम में बिजली की बड़ी  सौगात दी है l गोला के डेहरीभार गांव में  नवनिर्मित 220 केवीए क्षमता वाले विद्युत उप केंद्र का सफल परीक्षण , पावर कारपोरेशन के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया  इससे अब बड़हलगंज के बड़े ग्रामीण इलाके में बिजली की किल्लत न रहेगी।

डेहरी भार गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह राणा के मुताबिक सन 2012 में पूर्व केबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के प्रयास से तत्कालीन विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पांडे के आग्रह पर तत्कालीन ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने गोला के डेहरी भार में 220 केवीए क्षमता वाले विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति प्रदान की थी, स्थानीय प्रतिनिधि की उदासीनता के कारण यह कार्य प्रगति पथ पर आगे न बढ़ सका l

सन 2017 के विधानसभा चुनाव में चिल्लू पार से विधायक के रूप में  विनय शंकर तिवारी निर्वाचित हुए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस समस्या से उन्हें अवगत कराया। जिसके बाद विधायक विनय शंकर तिवारी के हस्तक्षेप के बाद पावर कारपोरेशन जागा और इसके निर्माण में तेजी लाई गई जो आज बनकर तैयार है l पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक इस सब स्टेशन का सफल परीक्षण संपन्न हुआ l

पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि विभाग के द्वारा सप्लाई कंफर्मेशन मिलते ही इस उप केंद्र से आसपास के उप केंद्रों को जोड़कर वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा l विद्युत उपकेंद्र के सफल परीक्षण से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है और उन्होंने विधायक विनय शंकर तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है l

 

Leave a Reply