गोल्हौरा इलाके में एक ही रात में तीन दुकानों के ताले टूटे, ग्रामीणों में दहशत

December 7, 2016 4:26 PM0 commentsViews: 490
Share news

अजीत सिंह 
police-logo

सिद्धार्थनगर।गबोल्हौरा थाने में एक ही रात में तीन दुकानों का ताला तड़ि कर चोर हजारों का माल उठा ले  गये। घटना बहादरगंज चौराहे पर बीता रात घट। इस वक्त थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों से आम जन दहशत में हैं।

आपको बतादें कि अभी गोल्हौरा थाना क्षेत्र में लगातार दो हत्या हो चुकी है और पुलिस दोनों हत्याओं के पीछे का कोई सुराग नही लगा पाई थी कि बीती रात बहादुर गंज एकडेंगवा के चौराहे पर तीन गुमटियों को तोड़कर उसके अन्दर रखे हजारों के सामान चोरों ने उड़ा लिया।

बताया जाता है कि गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बहादुरगंज एकडेंगवा चौराहे परी  रोहित चौहान, तुलसीराम, जैनाथ शुक्ला की छोटी मोटी गुमटी में दुकान थी। तीनों लोग इसी के सहारे अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। सोमवार की रात चोरों ने इनकी गुमटियों को तोड़कर सारा सामान चुरा ले गये।

बता दें कि हत्या और चोरी गोल्हौरा पुलिस के लिये सिर दर्द बन चुकी है। एक ही पखवारे में दो हत्या और सरे बाजार तीन चोरी का मामला सामने आया है। जिससे गौल्हौरा पुलिस की नाकामियां क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है। आम तौर पर बाजारों के चाय की दुकानों पर इनकी खूब चर्चा हो रही है। कुल मिलाकर गोल्हौरा पुलिस क्राइम रोकने में लाचार दिख रही है।अब देखने की बात होगी कि गोल्हौरा पुलिस पूर्व में हुए दोनों हत्याओं सहित इन तीनों चारियों का खुलासा कर पाती है या नहीं।

Leave a Reply