50 गरीबों को दवा के लिए गोल्डन कार्ड वितरित, जनसंख्या नियंत्रण पर रैली भी निकली

July 14, 2019 2:50 PM0 commentsViews: 248
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ स्थानीय सीएचसी परिसर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए 50 लोगों में मुख्यमंत्री का जन आरोग्य पत्र वितरित किया गया और जनसंख्या दिवस के तहत रैली निकाल कर जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगो को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर आयोजित  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हियुवा के देवी पाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि जल्द ही शोहरतगढ़ सरकारी अस्पताल पर बालरोग विशेषज्ञ और महिलारोग विशेसज्ञ की तैनाती करने का प्रयास करके अस्पताल में किसी भी महिला की डिलीवरी की बेहतरीन सुविधा का का लाभ शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता को दिलाऊंगा।, भाजपा सरकार ने देश की गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए 5-5 लाख रुपये की व्यवस्था की है,जिन पात्र व्यक्तियों को पत्र मिले वे शीघ्र गोल्डेन कार्ड बनवा लें जिससे वाह सेवा का लाभ उठा सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न लाभकारी योजनाओं से पूरे प्रदेश का बेहतर विकास कर रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी केपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें ताकि संचारी बीमारियों से लोग बचे रहें।

इस दौरान मुख्य अतिथि सुभाष गुप्ता ने सीएचसी में कोल्ड चेन रूम का उदघाटन किया।चिकित्साधीक्षक डॉ पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि इस रूम में वैक्सीनों को निर्धारित तापमान पर रखने के साथ-साथ जेई रोग के इलाज के पोख्ता इन्तेजाम भी किये गए हैं ऑक्सीजन भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर 50 लोगों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य पत्र वितरित किया गया है।

तत्पश्चात विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रैली निकालकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक किया गया।इस दौरान देवेंद्र पाल,अभय सिंह, चिकित्साधीक्षक ,डॉ राकेश मौर्या, डॉ वैभव गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार, बीपीएम सतीश कुमार, पी सी गुप्ता, बीसीपीएम सुरेंद्र पाल, एनएमए गंगाधर द्विवेदी के अलावा आशा संगिनी व आशा बहुएं मौजूद रहीं।

 

Leave a Reply