विजय यादव बढ़ा रहे प्रतिष्ठा की सीट चिल्लूपार में साइकिल की रफ्तार

September 21, 2021 11:15 AM0 commentsViews: 257
Share news

 

 

अजीत सिंह

गोरखपुर। अब जब चुनाव में कुछ महीने ही बचे है और अन्य दल लगभग फील्ड में उतर चुके है वैसे में यूपी की हाईप्रोफाइल सीट चिल्लूपार की चर्चा न हो तो चुनाव की बात पूरी नही मानी जाती। यहां सपा नेता विजय यादव ने अचानक अपना साइकिल की रफ्तार बढ़ा दी है। मतलब वो  यूपी के बड़े ब्राह्मण चेहरे हरिशंकर तिवारी के छोटे साहबजादे  और वर्तमान में बसपा से विधायक विनयशंकर तिवारी के मुकाबिल होने की तैयारी में हैं। विनय शंकर ने 2017 कि प्रचंड बीजेपी की लहर में इसी सीट पर बीजेपी को गहरी चोट पहुँची थी ।

इस सीट पर समाजवादी पार्टी से कई बार ब्लॉक प्रमुख और गवई राजनीति के माहिर खिलाड़ी पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव सपा की साइकिल को रफ्तार दे रहे हैं ।वो चाहे इस समय आयी बाढ़ पीड़ितों की मदद हो या सामाजिक कार्यक्रम विजय यादव  सक्रिय रहते हैं। क्षेत्र के सजातीय वोटरों में उनकी लोकप्रियता भी है , सपा में उनके सम्पर्क और एक कद्दावर पूर्व सांसद की निकटता का लाभ भी विजय यादव को मिल सकता है।  क्षेत्र के मोहन यादव, राजेश खटीक, सुरेश सिंह ,बबलू पासवान, सुरेंद्र यादव कहते है कि सपा अगर विजय यादव को टिकट देती है तो इस सीट पर विजय यादव करिश्मा कर सकते है ।

फिलहाल विजय यादव इस समय बाढ़ पीड़ितों के लिए मेडिकल कैम्प और तमाम जरूरी सहायता के माध्यम से क्षेत्र में लगे है और सपा का संदेश लोगो तक पहुचा रहे है, फिलहाल इतना तो तय है कि विजय यादव को टिकट मिलता है तो लडाई दिलचस्प रहेगी। लेकिन एक बड़ा सवाल कायम है कि कभी पंडित हरिशंकर तिवारी की पारम्परिक सीट रही चिल्लूपार में उनके बेटे विनय शंकर के मुकाबले के लिए वह भरपूर साघनों से लैस हो सकेगे। क्यों इस दौर के चुनाव में अर्थिक संसाधन बहुत महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं।

 

 

Leave a Reply