ग्रामीण जनस्वास्थ्य रक्षकों ने बहाली के लिए सीएमओ को सौपा ज्ञापन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। वृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर ग्रामीण जनस्वास्थ्य रक्षकों ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अभी तक बहाली न किये जाने पर जिलाध्यक्ष मो. शमीम खान के नेतृत्व में स्वास्थय मंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ सिद्धार्थनगर को सौंपा।
इस दौरान ग्रामीण जनस्वास्थ्य रक्षक के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को यह निर्देश देते हुए कहा कि 2003 में जिस तरीके से ग्रामीण जनस्वास्थ्य रक्षकों ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने मे सहयोग किया उसे याद रखना चाहिए। कोर्ट ने पुनः बहाली का निर्देश दिया है, जिसे सरकार अनदेखी कर रही हैं।
ज्ञापन कार्यक्रम में डा. एमडी नसीम, मो.मंजर हुसैन, अरविंद कुमार, अशोक, हरिराम दुबे, राजबहादुर, श्रीराम चौधरी, कमलेश कुमार, मनौवर हुसैन, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।