डीएफओ साहब ! दुफेड़िया में कट रही बाग, जरा देख भी लीजिए

February 12, 2016 11:39 AM0 commentsViews: 619
Share news

हमीद खान

 

इटवा क्षेत्र के ग्राम दुफेड़िया में काटे जा रहे आम के हरे पेड़

इटवा क्षेत्र के ग्राम दुफेड़िया में काटे जा रहे आम के हरे पेड़

इटवा ।  इटवा वन रेन्ज में इन दिनो हरे आम के पेड़ो की कटान पर अंकुश नहीं लग रहा है। उद्यान एवं वन विभाग के जिम्मेदारो की मिली भगत से पूरी बाग उजाड़ने में वन माफिया उतारु हैं। और जिम्मेदार मौन रहकर संरक्षण दे रहे है।

ताजा मामला ग्राम दुफेड़िया का है। जहां एक नहीं हरे आम के पेड़ों की आधी बाग साफ हो गयी। बताया जाता है कि हल्का पुलिस भी इन वन कटेरो से मिली हुई है। जबकि आम के वृक्षों में बौर लगाने का समय आ गया है, मगर इनकी भी कटान जोरों पर है।

दुफेड़िया में वन विभाग द्वारा 8 हरे पेड़ो की परमिट जारी होने की बात बताई जा रही है, मगर कटान अधिक की हो रही है। ग्रामीणों की माने तो वे लगातार विभाग के जिम्मेदारो को सूचना देकर कार्यवाही की मांग कर रहे है। लेकिन शिकायत के बाद भी कार्यवाई तो दूर कोई भी जिम्मेदार देखने तक नहीं आया। जिससे क्षेत्र के लोगो में आक्रोश है।

लोगो का मानना है कि इस कार्य में वन विभाग के साथ ही उद्यान्न विभाग के कर्मी भी संरक्षणदाता बने हुए है। बताया जाता है कि हरे पेड़ो को उद्यान्न विभाग द्वारा खराब दिखकर परमिट जारी कर दिया जाता है। सुविधा शुल्क के इस खेल में जिम्मेदारों के संरक्षण में प्रर्यावरण को खतरा पहुंच रहा है। तो वहीं वन विभाग द्वारा परमिट होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है।

बताया जाता है कि वनक्षेत्राधिकारी बीके राय की तैनाती के बाद से क्षेत्र में हरे पेड़ो की अंधाधुंध कटान जारी है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी इटवा बीके राय ने कहा दुफेडिया बांग में 8 पेड़ो की परमिट जारी है यदि अधिक की कटान की जा रही है तो जांच कराई जायेगी।

Leave a Reply