आतिशबाजी के चक्कर मे दुर्घटना, युवक का गुप्तांग हुआ जख्मी,लगे 13 टांके

November 9, 2018 3:24 PM0 commentsViews: 669
Share news

महेन्द्र कुमार

बांसी, सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड मिठवल के ग्राम कोल्हुआ खुर्द निवासी बनिया मौर्य पुत्र लालबहादुर आज पटाखे जलाने के चक्कर मे बुरी तरह जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को लगभग 11 बजे गांव के कुछ लोग पटाखों को अजीब तरीके से डिब्बे, लोटे आदि में रखकर आतिशबाजी कर रहे थे। बाद में बनिया मौर्य नामक तीस वार्षीय युवक एक  स्टील के गिलास में रखकर पटाखों को फोड़ने लगा। उसके बाद जो हुआ वो उसके लिए दर्दनाक हादसा साबित हुआ।

हुआ यूं कि वो जिस स्टील के गिलास ढककर पटाखा फोड़ रहे थे वो पटाखों के साथ भी जोरदार तरीके से फटकर युवक के कमर के नीचे  गुप्तांग पर जा लगा, जिससे युवक को गंभीर चोटें आईं।, आनन फानन में ग्रामीणों ने एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ युवक के गुप्तांग पर 13 टांके लगाने पड़े।  धटना की इलाके में लाग चटखारे लेकर चर्चा कर रहे हैं।

 

 

 

Leave a Reply