बच्चों को बचपन में सिखाया संस्कार कभी नहीं भूलता– चन्द्र शेखर

October 27, 2017 3:04 PM0 commentsViews: 252
Share news

सग़ीर ए खाकसार

बढ़नी, सिद्धार्थनगर।बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।इन्हें सच्चा और अच्छा नागरिक बनाना हम सबको फ़र्ज़ है।बचपन में बच्चों को दिया गया संस्कार जीवन भर उन्हें याद रहता है।मदरसे के बच्चों का अनुशासन प्रशसनीय है।

यह विचार एस एस बी बढ़नी के इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने व्यक्त किया। इंस्पेक्टर  चंद्रशेखर स्थानीय उपनगर में स्थित जामिया अहले सुन्नत इशातुल इस्लाम में ड्रेस वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।उन्होंने ने कहा कि मदरसे में मिनी आई टी आई से बच्चों में कौशल का विकास होगा।वो आत्म निर्भर होंगे।

मदरसे में  गुरुवार को  530 छात्र छात्राओं को डबल सेट ड्रेस वितरण किया गया ।ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इशातुल इस्लाम उपनगर के अच्छे स्कूलों में शुमार किया जाता  है।इससे पूर्व  प्रधानाचार्य मौलाना मो. दाऊद मिसबाही ने मुख्य अतिथि को बैज लगाकर सम्मानित किया।श्री मिस्बाही ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार भी ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मदरसे के सहायक अध्यापकगण मौलाना विलाल अहमद कादरी,मौलाना आफताब अहमद,मौलाना अरमान अली,मौलाना अमीरूलाह कादरी, मौलाना अब्दुल मोबीन, मौलाना सफीकुल्लाह,एहसान  अली, मुस्तफा, हफीज, मो.अजमल, हामिद रजा,मौलाना, मो. नासिर, लैश मोहम्मद आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply