प्रशासन की मिलीभगत से काट डाली गयी हरे पेडों की पूरी बाग

September 5, 2019 12:17 PM0 commentsViews: 702
Share news

 

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। स्थानीस थाना के चेतिया चौकी क्षेत्र के ठिकहा में दिन दहाड़े हरे आम के पेड़ की कटान का मामला प्रकाश में आया है।जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए करोड़ो पेड़ लगा रही है, वहीं जिले के जिम्मेदरों की मिली भगत हरे पेड़ो की कटान धलड़ल्ले से जारी है।ॽ

इसी संदर्भ में बताया जाता है कि मिश्रौलिया थाने की चेतिया चौकी क्षेत्र के ठिकहा गाँव के पश्चिम बाग में बिना परमिट के एक आम का विशाल हरा पेड़ काटा गया है। बताया जाता है कि यह काम विभागीय मिलीभगत से हुआ। इस बारे में पूछे जाने पर फॉरेस्टर विवेक मिश्रा ने बताया कि मौके हूँ जाँच कर रहा हूँ।

Leave a Reply