हारेंगे नफरत फैलाने वाले: कांग्रेस सेवा दल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कांग्रेस सेवा दल द्वारा जनपद में लगातार चलाये जा रहे सद्भावना संपर्क एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम विधानसभा शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत जमुहवा के टोला पण्डितपुर रहा।कार्यक्रम प्रभारी शादाब आलम और बंशीधर यादव रहे।कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों के घर जाकर उन्हें सामाजिक सद्भाव बनाये रखने की बात की गयी।
कार्यक्रम प्रभारी शादाब आलम और बंशीधर यादव ने सद्भावना बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज के वर्तमान समय में सत्ताधारी भाजपा समाज में साम्प्रदायिक वैमनस्य और जातिवाद को बढ़ावा दे रही है और हमें आपस में लड़ा रही है। कांग्रेस सेवा दल और हमारे जनपद के नेता डॉ. चंद्रेश उपाध्याय जी समाज को एक जुट करने के लिए जीजान से मेहनत कर रहे हैं। सेवादल वर्षों से बिना किसी भी जातिधर्म व भेदभाव के साथ समाज और देश के लिए काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा।
इस दौरान मास्क वितरण का अतिरिक्त कार्यक्रम भी हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शादाब आलम, सबरेआलम, अल्ताफ, बंशीधार, अब्दुल अजीज, रामचंद्र, पूर्णमासी, आशुतोष मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।