इटवा में भाजपा को तगड़ा झटका, हरिशंकर सिंह ने किया चुनाव लड़ने का एलान

January 29, 2017 12:22 PM0 commentsViews: 838
Share news

नजीर मलिक

hari

अखिर भाजपा के सीनियर लीडर हरिशंकर सिंह ने बगावत का एलान कर ही दिया। वह सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से भाजपा के बागी बन कर चुनाव लड़ेंगे। इसका एलान कल शाम को कटेश्वरनाथ मंदिर पर हुई विशाल जनसभा में किया गया। भाजपा के सीनियर लीडर माने जाने वाले हरिशंकर सिंह की बगावत से भाजपा को भारी झटका लगा है।

कटेश्वरनाथ मंदिर पर हुई सभा का मकसद पार्टी के वर्करों और जनता की राय लेना था। खबर के मुताबिक वह हजारों लहराते हाथ नारा लगा रहे थे कि हरिशंकर सिंह संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। वर्करों और जनता का यह स्नेह देख कर हरिशंकर ने अश्रुपूरित आंखों से पुरानी पार्टी भाजपा को अलविदा कहा और चुनाव लड़ने का एलान कर दिया।

सभा में तमाम भाजपा पदाधिकारी रहे शामिल

सभा में भाजपा के पदाधिकारियों और वर्करों की भारी भीड़ थी, जिनमें बालमुकुन्द पाण्डेय (जिला उपाध्यक्ष भाजपा),दिलीप श्रीवास्तव (जिला मंत्री भाजपा), भृगुनाथ त्रिपाठी (मंडल अध्यक्ष खुनियांव), गिरीश मिश्रा (वरिष्ठ नेता), रामनिवास कसौधन (सेक्टर अध्यक्ष महादेव), कन्हैया लाल (सेक्टर अध्यक्ष कटेश्वर नाथ), सुनील कुमार सिंह (मंडल महामंत्री खुनियांव), प्रकाश चंद्र प्रधान (मंडल महामंत्री), अनूप सिंह (मंडल महामंत्री खुनियांव), राम प्रताप सिंह (नुन्दी), बबलू सिंह (प्रधान खुनियांव), शत्रुरंजय सिंह, अरुण तिवारी (युवामोर्चा सयोंजक खुनियांव), मनीष सिंह, आकाश प्रताप सिंह (राजा सिंह) आदि हाजिर रहे।

हरिशंकर सिंह ने क्या कहा

इस बारे में हरिशंकर सिंह ने बताया कि वह चुनाव लड़ रहे हैं। टिकट के लिए एक दो छोटे दलों के सम्पर्क में हैं, अगर बात नहीं बनीं तो निर्दल के रूप में मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके साथ तीन चुनावों में धोखा किया है। अब इस बार उसे जनता सबक सिखाएगी। वह बताएगी कि क्षेत्र में जुगाड़ू उम्मीदवार की हैसियत क्या है।

भाजपा को झटका

भाजप नेता हरिशंकर के चुनाव लड़ने के एलान के साथ इटवा में भाजपा मुश्किल में पड़ गई है। एक तो उसने एक अनजने व्यक्तित्व सतीश द्धिवेदी कोटिक दे कर अपनी स्थिति पहले चरण में ही कमजोर कर ली थी, ऊपर से हरिशंकर की बगावत से उसकी ताकत बेहद कम होगयी है।  ऐसे में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और सपा उम्मीदवार माता प्रयाद पांडेय और बसपा के धाकड़ नेता अरशद खुर्शीद के सामने सतीश द्धिवेदी कितनी चुनौती रख पायेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।

 

 

 

 

Leave a Reply