वर-वधू को गणमान्यों ने दिया आर्शीवाद

September 5, 2015 6:16 PM0 commentsViews: 149
Share news

 

shadi
सिद्धार्थनगर में आईबीएन न्यूज के रिपोर्टर हरपाल सिंह उर्फ जिम्पी भटिया की बहन रुकमिन्दर कौर उर्फ लाडली शादी बस्ती जिले के मुंडरेवा निवासी संदीप उर्फ राजा के साथ बडे़ धूमधाम के साथ बस्ती के होटल सुयश पैलेश में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर  समाज के सभी वर्गो के लोग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शादी में शामिल होने वालों में आईबीएन के यूपी चीफ शलभ मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी अर्जुन सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष नजीर मलिक समेत पप्पू मलिक, नितीन श्रीवास्तव, सतीशमणि त्रिपाठी आदि ने वर-वधू को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आर्शीवाद दिया।

Leave a Reply