सदर विधायक ने कैंसर पीड़ित छः लोगों को सीएम कोष से दिलाई 6 लाख रुपये की मदद

February 9, 2016 4:15 PM0 commentsViews: 392
Share news

संजीव श्रीवास्तव

vidha

सदर विधायक विजय पासवान ने अपने क्षेत्र के पांच लोगों को गंभीर रोगों के इलाज हेतु मुख्यमंत्री कोष से इलाज कराने के लिए आर्थिक सहायता दिलायी है। विधायक के इस कार्य की चर्चा चारों ओर हो रही है।
यह जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी कलाम सिददीकी ने दी है। उन्होंने बताया कि विधायक विजय पासवान ने बर्डपुर नम्बर-3 के ग्राम भैसहवा निवासी मु. नईम एवं मु. इस्लाम को दिल्ली के मैक्स हास्पिटल में इलाज के लिए चार लाख रुपये, कैंसर पीड़ित ग्राम दुमदुमवा निवासिनी सुमित्रा देवी को 75 हजार, शंभू दयाल को पचास हजार एवं सुनील कुमार को 50 हजार रुपये की सहायता दिलायी है।
इस सिलसिले में विधायक विजय पासवान का कहना है कि समाजवादी सरकार आम जनता की हितैषी है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता का भला हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी गरीब गंभीर रोग से ग्रसित हों और धनाभाव में इलाज न करा पा रहे हैं। वे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। वे मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें सहायता दिलायेंगे।
विधायक ने कहा कि पैसे की कमी के कारण क्षेत्र में किसी को मरने नहीं दिया जायेगा। युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस जनपद में सैकड़ों लोगों को इलाज में सहायता प्रदान कर उन्हें नया जीवन दिया है।

Leave a Reply