नगर पालिका अध्यक्ष से मिला स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल

March 17, 2016 3:16 PM0 commentsViews: 154
Share news

संजीव श्रीवास्तव

नपाध्यक्ष को ज्ञापन देते दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं मनीष पांडेय

नपाध्यक्ष को ज्ञापन देते दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं मनीष पांडेय

सिद्धार्थनगर। पिछले चार दिनों से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी आंदोलन पर है। सिद्धार्थनगर में गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष जमील सिददीकी से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अगवत कराते हुए उनकी आवाज को शासन तक पहंुचाने की अपेक्षा की। नपाध्यक्ष ने संविदा कर्मियों को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उनकी मांगों से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करायेंगे।

सुबह 10 बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत कार्यरत संविदा कर्मी सीएमओ कार्यालय में एकत्र हुए। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल के अध्यक्ष दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष पांडेय की अगुवाई में संविदा कर्मियों ने जमकर नारे बाजी की और नपाध्यक्ष के कैंप कार्यालय के लिए निकल पड़े।

दीपेन्द्र मणि एवं मनीष कुमार पांडेय ने कहा कि गत दिनों लखनऊ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कर्मियों पर सरकार ने लाठी चार्ज करा दिया। इसमें कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। सरकार को प्रदर्शन कर रहे कर्मियों की बात सुननी चाहिए न कि निहत्थे कर्मियों पर लाठी चार्ज कराना चाहिए। संविदा कर्मियों ने नपाध्यक्ष को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।

इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव, मान बहादुर, अनस, राजेश मिश्रा, मधुबला मैसी, राधा, मांडवी सिंह, अर्चना गुप्ता, राधिका सोनकर, पूजा भारती, रंजना गुप्ता, सरोज पांडेय, मधु यादव, विनय भारती आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply