हाईटेंशन तार ने ली 19 साल के नौजवान की जान, कस्बे में कोहराम

May 28, 2019 1:05 PM0 commentsViews: 2498
Share news

ओजैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थानाक्षेत्र के अंतर्गत बढ़नी कस्बे में हाइटेंसन तार की चपेट में आने से 19 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पर पहुँची 100 नम्बर व ढेबरुआ पुलिस ने  लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया  मृत युवक कस्बे के ही लोहियानगर वार्ड का रहने वाला था।

प्राप्त खबर के मुताबिक़ सोमवार दोपहर 11 बजे के समय  नगर पंचायत बढ़नी वार्ड न0 1 अम्बेडकर नगर मुड़िला रोड के बगल खेत में  हाइटेंसन तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पर पहुँची 100 नम्बर व ढेबरुआ पुलिस ने युवक की तलाशी पर आधार कार्ड की फोटो कॉपी मोबाइल पर्स बरामद हुआ । जिसमें आधार कार्ड पर अजय विश्वकर्मा पुत्र रामदेव उम्र 18 वर्ष निवासी बढ़नी वार्ड नम्बर तीन लोहिया नगर का पता मिला।

समाचार लिखे जाने तक मौके पर ढेबरूआ थानाअध्क्ष तेजबहादुर सिंह ,एसडीएम , सीओ शोहरतगढ़ सीओ इटवा चिलिहिया थानाअध्क्ष  मय फोर्स मौके पर पहुंचे पंचनामा कर कराकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया। समाज सेवी सुनील अग्रहरि ने एसडीएम से बात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही, जिस पर एसडीएम ने पूरी तरह से आश्वासन दिया है की शासन स्तर से लिखा पढ़ी कर मुआवजा दिलाया जाएगा। जेई राजीव सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली है। हमने  हाइटेंसन तार को लेकर एक स्टीमेट बनाकर पूर्व में हुई घटना के समय में ही भेज दिया था। स्वीकृति  मिले ही काम शुरू हो जाऐगा।

Leave a Reply