कुदरत का बेरहम खेल देखिए, हियुवा नेता निकले थे भाई की जिंदगी बचाने मगर तीन जिंदगियां खो बैठे

December 15, 2020 4:55 PM0 commentsViews: 1526
Share news

निजाम अंसारी

यूपी , सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के तहसील मुख्यालय शोहरतगढ़ पर मातम का माहौल है। टाउन के बानगंगा तिराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बबिता कसौधन के आवास/ जनसम्पर्क कार्यालय के सामने हुजूम है। लोग नम आंखों से उस हादसे के बारे में जानने को उत्सुक हैं, जिसमें उनकी बेटी रिंकी (25), देवरानी (35) व ड्राइवर पवन दुबे (27) की जान चली गई है तथा उनके पति और हिंदू युवा वाहिनी देवी पाटन मंडल के प्रभारी सुभाष गुप्ता, व भतीजी सुमन आदि जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। मगर इस अवास/ कार्यालय पर परिवार के लोग मौजूद नहीं हैं। वे सभी दुर्घटना स्थल पर रवाना हो चुके हैं। बस कुछ प्रारभिक सूचनाएं है, जिन्हें लेकर लोग कयासबाजियां कर रहे हैं।

 कुदरत के इस बेरहम खेल को कौन जानता था कि छोटे भाई भोला गुप्ता की जान बचाने के लिए हियुवा नेता सुभाष गुप्ता घर से निकलेंगे और तीन तीन जिंदगियां ही नही खोयेंगें, बल्कि उनकी खुद की जिंदगी भी खतरें मे घिर जायेगी। लोग बताते है कि दुर्घटना की खबर सुन कर खुद नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन अपने होश में नहीं थीं। इतना बड़ा सदमा उन्होंने कैसे सहन किया होगा? इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। जहां तक दुर्घटना का कारण का सवाल है, बताया जाता है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहन की जो रफ्तार निर्धारित है, दोनों वाहन उसे कहीं तेज चल रहे थे। कोहर भी घना था। ऐसे में चूक हुई और डम्पर अपना लेन छोड कर इस लेने में आ गई तथा स्कार्पियों चालक पवन दुबे भी संतुलन ठीक रख कर बचाव न कर सका।लिहाजा अनहोनी हो गई ।

खबर है कि देवी पाटन प्रभारी सुभाष गुप्ता अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ दिल्ली जा रहे थे। जहां आज सायं उनके छोटे भाई भोला गुप्ता का आपरेशन होना था। मगर दिल्ली पहुंचने के पूर्व ही ग्रेटर नोयेडा के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह पांच बजे के आस पास उनकी स्कार्पियों की एक डंपर से भिड़ंत हो गई फलस्वरूप यह मातमी घटना हो गई। इसकी खबर मिलते ही नगर में कोहराम मच गया। सुबह 6 बजे से ही जनता, उनके पारिवारिक मित्र, राजनीतिज्ञ आदि की भीड़ बबिता कसौधन के घर पर जमा होने लगी जनता व शुभ चिन्तकों की भीड़  में लगातार बढ़ाव जारी है। बानगंगा तिराहे पर जाम की हालत है।

वहां पर सदर विधायक श्याम धनी राही, सांसद प्रतिनिधि पहलवान, सुभाष अग्रहरि, किसोरी लाल गुप्ता, कौशल किशोर राठौर, रविंदर वर्मा, कृष्ण कुमार अग्रवाल, व जय गुप्ता, जय प्रकाश, श्याम सुंदर चौधरीए  रमेश गुप्ता, दुर्गेश, अजय सिंह जिला पंचायत सदस्य, अनिल मद्धेशिया जय राम चौरसिया, इंद्रेश चौरसिया आदि जुटे हुए हैं।

Leave a Reply