बड़हलगंज पीजी कालेज में स्पोर्ट एकेडमी की स्थापना जल्द- विनय शंकर

April 28, 2017 3:26 PM0 commentsViews: 495
Share news

एस.पी. श्रीवास्तव

vinay

गोरखपुर। नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज में स्पोर्ट एकेडमी की स्थापना होगी। इसके अलावा यहां स्पोर्ट कालेज की स्थापना का प्रयास किया जायेगा। यह बात चिल्लूपार के बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने कही। वह कल एक मीडिया कार्यक्रम में आम आदमी के सवालों का जवाब दे रहे थे।

कार्यक्रम में उनसे सवाल किया गया था कि क्या वह बड़हलगंज में स्पोर्ट कालेज की स्थापना का प्रयास करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने यह कह कर जनता का दिल जीत लिया कि स्पोर्ट कालेज की स्थापना एक लम्बी प्रक्रिया है। वे इसके लिए प्रयास करेंगे, लेकिन इससे पहले वह नेशनल पीजी कालेज में में एक स्पोर्ट एकेडमी कीस्थापना जरूर कर देंगे।

उन्होंने बताया कि एकेडमी में 6 खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिनम  हाकी, फुटबाल, क्रिकेट, कुश्ती, बैडमिंटन और वालीबाल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए बेहतरीन कोचों का इंतजाम किया जायेगा। बताते चलें कि इस क्षेत्र में वालीबाल, कुश्ती सहित तमाम खेल युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं। अमन त्रिपाठी ने इसके लिए विधायक विनय शंकर का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply