समाज को एक सूत्र में बांधने का बेहतर संदेश देगा रोटरी क्लब- दीपक मीणा

March 22, 2022 5:07 PM0 commentsViews: 335
Share news

– रोटरी क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह सम्पन्न

– होली संस्कृति को अपने में समाहित करने का पर्व: सीडीओ

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। त्योहार समाज और परिवार के मिलन के बीच की अहम कड़ी है। इससे पारिवारिक और सामाजिक सामंजस्य बढ़ता है। इस दिशा में पहली बार रोटरी क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम निश्चय ही समाज को एक सूत्र में बांधने को बेहतर संदेश देगा।

उक्त बातें जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कही। वह सोमवार रात शहर में रोटरी क्लब परिवार की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। डीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को एक मंच से जोड़कर सामाजिक, पारिवारिक रिश्तों को और अधिक मजबूत करते है। सांसद पुत्र अभिषेक पाल ने कहा कि त्योहार पर समाज के सभी परिवारों का आपस में मिलना जुलना परस्पर भाईचारा और समरसता का संवाहक है।

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि संपूर्ण संस्कृति को अपने में समाहित करने का पर्व होली है। सद्भाव के साथ राग और द्वेष से मुक्त होकर यह हृदय के मिलने का क्षण होता है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज खासकर युवा पीढ़ी को नई दिशा देगी। इस दौरान स्थानीय कलाकार जुनेद आलम, रेयांश उपाध्याय, सोनी आदि की प्रस्तुति सराही गई। जबकि मंच पर पहुंचकर महिलाएं एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल डा. सलिल श्रीवास्तव तथा अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में सचिव अरुण कुमार प्रजापति ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन नितेश पांडेय ने किया।

 

इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजनी दुबे, महामंत्री डीपी शुक्ला, शिक्षक नेता राधेरमण त्रिपाठी, बबलू श्रीवास्तव, प्रभात शुक्ला, राजू सिंह, हेमंत जायसवाल, विजित श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के देवेश मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश चौबे, अभय श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, सुजीत जायसवाल, राम करन गुप्ता, शंभू नाथ वर्मा, प्रभात जायसवाल, अनिल जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, अमित त्रिपाठी, रिपुजंय सहाय, सुमित श्रीवास्तव, गोविंद प्रसाद ओझा, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, विकास पांडेय, शुभम श्रीवास्तव, सुधा प्रजापति, साधना श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, सविता देवी, प्रीती त्रिपाठी, रंजीता जायसवाल, रंजू सिंह, नेहा श्रीवास्तव, अंतरा ओझा, दुर्गावती गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply