मनरेगा में धांधली कर रहे पंचायत अधिकारी सस्पेंड, रोजगार सेवक नौकरी से बर्खास्तगी का निर्देश

May 28, 2020 12:43 PM0 commentsViews: 2352
Share news

ura-brh

ओजैर खान

सिद्धार्थनगर।जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बढ़नी ब्लरक के कतिपय गतिपय गांवों के निरीक्षण के दौरान धांधली पाये जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप पटेल को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए भुतहवा के रोजगार सेवक को पदमुकत करने व उस पर प्रथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। डीएम के कड़े रुख से विकास से सम्बन्धित कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों में खलबली मची हुई है।

बताया जाता है कि मनरेगा योजनान्तर्गत विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटियार भुतहवा में कराये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी राम बिलास, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह के साथ वहां  पर हो रहे मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया गया।  जिसमें काफी अनियमिततायें पायी गयी। यह देख जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि बिना मस्टर रोल स्वीकृत कराये किस आधार पर कार्य कराया जा रहा है।

कार्य स्थल पर रोजगार सेवक कौशल कुमार यादव उपस्थित नहीं पाये गये, डीएम मीणा द्धारा इसके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए टर्मिनेट की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत मटियार भुतहवा में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गयी कि तीन कार्य पूर्ण हो गये है जो पिच रोड मटियार सरहद तक, पिच रोड से कर्बला तक, मेन रोड से बाग तक तीनो चकमार्गो पर मिट्टी पड़ गयी है कार्य पूर्ण हो गये है। आज जो कार्य हो रहा था वह बिना मस्टर रोल स्वीकृत कराये कराया जा रहा था।

इस पर जिलाधिकारी ने एपीओ एवं बीडीओ को सख्त निर्देश दिया कि कार्य को बन्द करा कर इसका स्थलीय सत्यापन कर ले। साथ मस्टर रोल स्वीकृत कराकर ही कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जो कार्य हुए है उसका शत-प्रतिशत सत्यापन कर लिया जाए।

ग्राम पंचायत मटियार भुतहवा के सचिव/ ग्राम प्रंचायत अधिकारी के कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से चकमार्गो पर मिट्टी डाले जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इसके अलावा ग्राम पंचायत में एक पोखरा, दो तालाब पर कार्य करने के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गयी। इसके पश्चात ग्राम पंचायत पिकौरा, विकास खण्ड बढ़नी में बने गौशाला का निरीक्षण किया गया

Leave a Reply