जरूरतमंदों की मदद और सद्भाव का पैगाम देता है “ईद”

June 6, 2019 4:23 PM0 commentsViews: 408
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। पूरे एक महीने रोजे रखने के बाद आखिर वह दिन आ गया है, जब ईद के चांद का दीदार पूरी दुनिया ने किया और रोजा मुकम्मल हुआ। भारत ही नहीं दुनिया के कई मुल्कों में बुधवार को मुकद्दस ईद का त्योहार मनाया गया और लोग एक-दूसरे से गिला सकिवा मिटाने की अपील की। बच्चे बूढ़े नौजवान सभी एक दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिये।

देश भर में बुधवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। रात भर बाजारों में रौनक रही और लोगों ने सेवई, कपड़ों और चप्पल जूतों की खरीदारी की और सुबह-सुबह मस्जिदों और ईदगाहों पर नमाज के लिए पहुंचे।

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के तमाम गावों में लोग ईद की नमाज अदा किए और सुख-शांति के साथ तरक्की की दुआ मांगे। आम लोगों के साथ राजनीतिक जगत के दिग्गज भी ईद का जश्न मनाए। ईद मुबारक / 1400 साल पहले मनी थी ईद, जरूरतमंदों की मदद और सद्भाव का पैगाम देता है ये त्योहार खुदा के दिखाए रास्ते पर चलने से ही जीवन सफल हो सकता है।

बुद्धवार को ईद का एलान करने के लिए जामा मस्जिद कमेटी को पापड बेलने पड़े क्योंकि कई पडोसी जिलों में भी चाँद दिखाई नहीं दिया था बावजूद इसके पूर्णिया, बिहार, फैज़ाबाद और लखनऊ स्थित चाँद कमेटियों की शहादत के आधार पर मैनेजर अल्ताफ हुसैन व सदर जामा मस्जिद वकील खान ने रात लगभग साढ़े नौ बजे ईद का एलान किया।

ईद की नमाज बुद्धवार को रेलवे क्रासिंग के पार कब्रिस्तान/ईदगाह पर कारी राजिउल्लाह ने साढ़े सात बजे पढ़ाई और कस्बा स्थित जामा मस्जिद में साढ़े आठ बजे हाफिज सेराज अहमद ने ईद की नमाज पढ़ाई।

ईद के इस मुबारक मौके पर कस्बे के मशहूर चिकित्सक डा. हिफ्ज़ुर्र रहमान, अल्ताफ हुसैन, वकील खान,  सेक्रेटरी बाबूजी,  डा. सरफ़राज़ अंसारी, डा. शादाब, इंजीनयर एज़ाज़, कफील खान, टीपू खान, सभासद अफसर अंसारी, नियाज़ शाह, संजीव जैसवाल, मनोज गुप्ता, मनोज मित्तल, विधायक अमर सिंह, राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह, सुभाष गुप्ता और प्रशासन की तरफ से एस. डी. एम. शोहरतगढ़ अनिल कुमार, तहसीलदार अरविंद कुमार, सी. ओ. दिलीप कुमार सिंह, एसओ अवधेश राज सिंह, सदर लेखपाल रामजतन आदि ने ईद की सेंवई का आनंद लेते हुवे ईद की मुबारक बाद दी। समाचार लिखे जाने तक पूरे तहसील क्षेत्र में अमनों अमान कायम रहा।

Leave a Reply