पटवारी बने सपा जिला उपाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी संगठन को करेंगे मजबूत

January 15, 2024 1:23 PM0 commentsViews: 318
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने नगर पालिका बाँसी के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता मोहम्मद इद्रीश पटवारी को समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। अपने मनोनायन पत्र में उत्तम पटेल ने उनसे संगठन को मजबूत बनाने की अपेक्षा भी की है। उनके मनोनयन पर अनेक सपा नेताओं ने पद्रीश पटवारी को बधाई दी है।

जारी मनोनयन पत्र में प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने कहा हैकि वहजिला संगठन में शामिल होकर पार्टी को मजबूत बनाने में पूरी ताकत से योगदान देंगे। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष  व पूर्व विधायक लालजी यादव जी ने बधाई देते हुए कहा है की इदरीश पटवारी के जिला उपाध्यक्ष बनने से पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी l

बता दें कि इद्रीश पटवारी गत कार्यकाल में बासी नगरपालिका के अध्यक्ष रहे हैं। पत्रमान में उ नकी पत्नी व  सपा नेता चमनआरा राइनी नगरपालिका अध्यक्ष हैं। यह बांसी का काफी प्रभावशाली राजनीतिक परिवार है और बांसी केवि कास में परिवार का काफी योगदान रहा है।  इद्रीश पटवारी के पिता स्व. वली मोहम्मद राइनी भी नगरपालिका बांसी के अध्यक्ष रहे हैं। अपने मनोनयन पर पद्रीश पटवारी ने कहाकि वे संगठन को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ेंगे।

उनके मनोनयन के अवसर पर इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय, सहित सपा नेता बेचई यादव, रामफेर यादव, आलोक तिवारी, अजय चौधरी, एडवोकेट मेंहदी रिजवी, अनूप यादव, कलाम सिद्दकी, सैयद कुतुब, सुरेश यादव, बरकत अली राइनी, कपिलदेव आदि ने बधाई दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply