सपा सरकार में आम आदमी की भलाई के लिए बहुत काम हुआ-उग्रसेन
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी की चार साल की सरकार में आम आदमी की भलाई के लिए बहुत काम किये गये। इससे गरीबों, किसानों और मजलूमों को बहुत राहत मिली। अपने काम के बल पर सपा प्रदेश में अगली सरकार भी बनायेगी।
यह बात शोहरतगढ़ के विधायक प्रतिनिधि और पूर्व प्रमुख उग्रसेन सिंह ने कही। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की राह पर है। एक साल में विकास कि छूटे तमाम काम पूरे कर लिए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अगर बालक बालिकाओं को नई योजनाएं दी हैं, तो लोहिया आवास योजना के तहत आवास विहीन लोगों को मकान मुहैया करा रही है। इस सरकार ने किसानों को मुु्फ्त सिंचाई की व्यवस्था दी है और तमाम भर्तियां कर नौजवानों को रोजगार दिया है।
शोहरतगढ़ क्षेत्र की चर्चा करते हुए उग्रसेन सिंह ने कहा कि हाल की साइकिल या़त्रा के दौरान उनके प्रति उमड़ा जनसमर्थन इस बात का गवाह है कि यहां के लोगों में सरकार और क्षेत्रीय विधायक के प्रति भरोसा बढ़ा है। जनता का यह भरोसा वह कभी टूटने नहीं देंगे।
अंत में श्री सिंह ने कहा कि आज हताश विपक्षी तरह तरह के आरोप लगा कर सरकार और सपा को बदनाम कर रहे हैं, लेकिन शोहरतगढ़ की जनता उनके बहकावे मे आने वाली नहीं है।
4:38 PM
Most worst road in Up only in Siddharth Nagar
Most undeveloped district of UP even All MLC is from SP only