इमरान अहमद ने मेडिकल सर्जरी उत्तीर्ण कर किया क्षेत्र का नाम रोशन

November 29, 2024 9:47 PM0 commentsViews: 211
Share news

सरताज आलम

सिद्वार्थनगर। शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश, लखनऊ यूपी नीट पीजी में इमरान अहमद ने उत्तीर्ण कर क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया है। इमरान अहमद ने यूपी नीट पीजी में राज्य रैंक – 814 व नीट रैंक – 13319 है। इमरान अहमद का एडमिशन मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज प्रयागराज (सरकार सह शिक्षा) में हुआ है।

आपको बता दें कि इमरान अहमद पुत्र इनामुर्हमान छोटे से गांव कटबंध जिला सिद्वार्थनगर के निवासी हैं। इमरान अहमद को मेडिकल सर्जरी से एडमिशन होने पर क्षेत्र के सर्जन डा. सरफराज अंसारी, सर्जन डा. रुही परवीन, सर्जन डा. चन्द्रेश उपाध्याय, डा. सलोनी उपाध्याय, डा. रियाज अहमद डा. शादाब अंसारी, डा. मेराज अंसारी, डा. सेराज अंसारी, डा. नुसरत फातिमा, ई. एजाज अंसारी सहित जनपद सिद्धार्थनगर के तमाम लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply