लोटन मुठभेड़ में पकड़े गये 25 हजार के इनामी बदमाश ने महाराजगंज भी की थी लूट

September 1, 2020 12:23 PM0 commentsViews: 669
Share news

— लोटन कोतवाली जिला सिद्धार्थनगर के घोंघी नदी के पास रविवर देर रात हुई थी मुठभेड़


अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। जिले के लोटन कोतवाली के करीब घोंधी नदी के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में पकडे गये बदमाश जितेन्द्र ने महाराजगंज जनपद के पनियरा में हुई लूट की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था। उस पर तीन जिलों में मुकदमे थे और उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। जितेन्द्र महाराजगंज, देवरिया व गोरखपुर पुलिस की पकड़ में तो नहीं आ सका मगर दुभाग्य से वह लोटन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह थानाध्यक्ष लोटन की बड़ी कामयाबी है।

दरअसल एक सूचना पर एसओजी और लोटन कोतवाली की पुलिस ने रविवार देर रात क्षेत्र
के घोघी नदी स्थित बांध पर मुठभेड़ मे जितेन्द्र को दबोचा। उसने भगने की कोशिश में पुलिस पर गोली चलाई और जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में एक गोली लगी और वा दबोच लिया गया। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश जितेन्द्र महराजगंज जनपद में लूट के मामले में वांछित था, उस पर २५ हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। इलाज के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज
दिया है।

जितेन्द्र के चंगुल में फंसने के बाद भी पुलिस को नहीं पता था कि उन्होंने एक बड़ी मछली का शिकार किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम जितेंद्र निषाद निवासी महराजगंज टोला भेलिनपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर (दोनों जिले में) होना बताया। उसके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई। मगर छान बीन में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उसके खिलाफ गोरखपुर, देवरिया में लूट सहित कई प्रकार के मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा महराजगंज जिले के पनियरा थाना
में लूट के मामले में उसपर २५ हजार रुपये का इनाम घोषित है।

 इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ लोटन अवधरानयन यादव, एसओ प्रभारी पंकज कुमार पांडेय, राजीव शुक्ला, आनंद प्रकाश यादव, पवन तिवारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply