इंडो नेपाल टूर्नामेंट आठवां दिन: मथुरा और अयोध्या ने मारी बाजी

February 21, 2021 10:50 PM0 commentsViews: 186
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में आयोजित इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट में आठवें दिन दो मैच खेला गया। पहला मथुरा व महाराजगंज के बीच, दूसरा नेपाल के भैरहवा व अयोध्या के बीच खेला गया। पहले मैच में मथुरा की टीम ने मैच जीता और दूसरे मुकाबले में अयोध्या की टीम ने भैरहवा को बुरी तरह हरा कर जीत दर्ज की।

मथुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। महाराजगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलकर 126 रन बनाया लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरा की टीम ने 1 विकेट खोकर 11 ओवर और 2 गेंद खेलकर लक्ष्य को हासिल करते हुए 127 रन बनाकर जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैन ऑफ द मैच मथुरा के खिलाड़ी संदीप रहे।

दूसरे मैच का मुकाबला अयोध्या और भैरहवा टीम के बीच हुआ औऱ अयोध्या की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलकर 145 रन बटोरते हुए भैरहवा, नेपाल के सामने जीत के लिए 146 रनों के लक्ष्य छोड़ा। दोपहर ब्रेक अप के बाद प्रारम्भ हुए मैच मुकाबले में भैरहवा की टीम कुछ बेहतर प्रदर्शन खेल मैदान में न कर सकी। पहला विकेट 15 रन पर गिरते ही नेपाल की टीम कप्तान रोहित पॉडेल ने पहुंच कर रन बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।

अयोध्या के खिलाड़ी मिलन यादव को दूसरे मैच में बेहतर खेल प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच का इनाम दिया गया।
इस दौरान सुरेश यादव, आशीष शुक्ला, अजित सिंह, सुनील यादव, टूर्नामेंट अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, कोषाध्यक्ष अंबिका त्रिपाठी, महामंत्री रवि अग्रवाल, स्कोरर विशाल मौर्या, बेचन, सदानन्द उपाध्याय, मनीष श्रीवस्तव, विनय सिंह, कोच विवेक मणि त्रिपाठी, विपिन मणि त्रिपाठी, अंबिका त्रिपााठी उर्फ बजाज बाबा नीलू रुंगटा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply