इंडो-नेपाल क्रिकेट के दूसरे चक्र में गोरखपुर, महाराजगंज की जीत, पूर्व क्रिकेटर डा. सरफराज ने किया उद्घाटन

February 16, 2021 1:55 PM0 commentsViews: 916
Share news

निज़ाम अंसारी 

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। उपनगर के वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में आयोजित इंडो-नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के दूसरे दिन दो मैच खेले गये। पहले मैच में टास जीतकर महराजगंज की टीम के फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। संतकबीरगर की टीम ने 15 ओवरों में 105 रनों पर सिमट गई।जवाब में उतरी महराजगंज की टीम ने 2 विकेट खोकर ही अपना लक्ष्य पूरा करते हुए संतकबीनगर को 8 विकेटों से हराया।महराजगंज की टीम के सचिन सिंह को 3 विकेट लेने व 9 रन बनाने पर में आफ द मैच घोषित किया गया।

    दूसरा मैच एनएस एकडमी गोरखपुर व एनवी क्रिकेट एकडमी गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें एनएस एकडमी गोरखपुर की टीम 6 विकेटों से विजई रही।विजय यादव को दो विकेट लेने व  21 रन बनाने पर मैन आफ द मैच घोषित किया गया।   

                

700

   टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच का उद्घाटन शोहरतगढ़ के मशहूर डॉक्टर अंसारी हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर सरफराज अंसारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट का खेल पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। खिलाडी अपनी मेहनत व लगन से खेल भावना प्रदर्शित करें।

   उन्होंने कहा कि वे भी एक क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने भी छात्र जीवन तक लगातार क्रिकेट खेला है इस कारण भी वह इस बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हैं। दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट को लेकर एक अलग सा उत्साह देखा जा सकता है। क्रिकेट के खेल का बेसबरी से इंतजार रहता है । इसके अलावा मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० चंद्रेश उपाध्याय ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

   टूर्नामेंट में हिमांशु विश्वकर्मा और अमित सिंह ने एम्पायर,  चंदन दूबे व विशाल मौर्य ने स्कोरर,अमित पांडेय व अब्दुल रकीब ने कमेंट्रेटर की भूमिका निभाई। इस दौरान इंजीनियर ऐजाज़ अंसारी, अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, कोषाध्यक्ष अंबिका त्रिपाठी, महामंत्री रवि अग्रवाल, मनीष श्रीवस्तव, विनय सिंह, कोच विवेक मणि त्रिपाठी, विपिन मणि त्रिपाठी, एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply