इंडो नेपाल क्रिकेटः लुम्बिनी को हरा कर ट्राफी पर उस्का बजार का कब्जा, इनाम की बारिश

March 22, 2022 12:46 PM0 commentsViews: 741
Share news

विजेता टीम को ट्राफी सहित रुपया एक लाख बीस हजार

तथा उपविजेता को 75 हजार का नकद पुरस्कार मिला

 

निजाम जीलानी

ककरहवा, सिद्धार्थनगर। पड़रिया नेपाल मे चल रहे इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच इतवार को एमएफसी उस्का बाजार और लुम्बिनी के बीच खेला गया उस्का बाजार की टीम टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया एम एफ सी उस्का बाजार ने चौदह ओवर तीन गेंद मे 213 रन का लक्ष्य दिया जबाब मे उतरी लुम्बिनी की टीम ने पन्द्रह ओवरों मे सिर्फ 187 रन पे ही सिमट गई। इस प्रकार एम एफ सी उस्का ने मात्र 26 रनो से फाईनल मुकाबले को अपने नाम कर लिया।  मैच मे  सर्वधिक योगदान उस्का के खिलाड़ी मुलायम का रहा।जिन्होंने पंद्रह गेंदों मे 61 रन का योगदान देकर अपनी ठीम को मजबूती प्रदान की। वहीं टीम के दो अन्य खिलाड़ी  शिवम ने अपनी टीम को 50 रन और सचिन ने 39 रनों का योगदान दिया।

मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व बन मंत्री मोहम्मद वकील ने  खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहाकि खेलों से शाररिकविकास के अलावा अब  आर्थिक व सामाजिकविकास से जोड़ कर देखा लाने लगा है। अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता टीम के कप्तान को एक एक लाख पच्चीस हजार का चेक व ट्राफी दे कर सम्मानित किया और उप विजेता टीम को 75000 हजार का चेक दिया। टूर्नामेंट आयोजक अहमद हुसैन, शरीफ, शमीम, आफताब, सूरज, रशीद आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply