इंडो-नेपाल क्रिकेट फाइनल: गोरखपुर को हराकर मथुरा ने 6 विकेट से जीता मैच, पाए एक लाख इनाम

February 24, 2021 11:17 PM0 commentsViews: 549
Share news
अजीत सिंह/निजाम अंसारी
शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर। वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में आयोजित 10 दिवसीय इंडो-नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का फाइनल मैच मथुरा और गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें मथुरा ने गोरखपुर को 6 विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। गोरखपुर की टीम उपविजेता टीम बनी। मैच का उद्घाटन डीएम दीपक मीणा ने किया। मैच के विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव व जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह रहे।
टूर्नामेंट के फाइनल मैच का मुकाबला बुधवार को मथुरा व गोरखपुर की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मथुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का मौका गोरखपुर को दिया। गोरखपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में कुल 130 रनों का लक्ष्य रखा। जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी मथुरा की टीम के विपिन कुमार 27, अनिल सरोज 61, संदीप भारतीय 16 व सुदर्शन के 7 रनों की मदद से 133 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस प्रकार मथुरा की टीम विजेता व गोरखपुर की टीम उपविजेता बनीं। विजेता टीम को एक लाख रुपए व ट्राफी दिया गया। उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने पर संदीप भारतीय को मैन आफ द सीरीज के रूप में मोटरसाइकिल पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक मीणा ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी शिव मूर्ति सिंह व सीओ प्रदीप कुमार यादव ने खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान टूर्नामेंट आयोजक मंडल के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, विनय सिंह, कोषाध्यक्ष अंबिका त्रिपाठी, महामंत्री रवि अग्रवाल, विजय पांडे, मनीष श्रीवस्तव, कोच विवेक मणि त्रिपाठी, विपिन मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply