अपराधों पर अंकुश न लगने से एसपी ने व्यक्त की चिंता, दिया रोकथाम की हिदायत

March 22, 2020 1:26 PM0 commentsViews: 149
Share news

निजाम अंसारी

 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। एसपी विजय ढुल ने शोहरतगढ़ थाना का  निरीक्षण  शुक्रवार को शाम 5.45 बजे पहुचकर गार्ड ऑफ ऑनर सलामी के साथ थाना कार्यकाल, मालखाना, लॉक-अप, मेस, बैरक एवं शौचालय तथा स्नानागार का निरीक्षण कर साफ-सफाई का सूक्ष्म निरक्षण किया गया । शस्त्रागार में शस्त्र खोलकर चेक किया गया, थाने के विभिन्न अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण  किया गया, सम्पूर्ण समाधान दिवस व भूमि-विवाद रजिस्टर, अपराध व ग्राम अपराध,  महिला अपराध, एच.एस., मालखाना, आदि रजिस्टर गहनता से जांच कर अपूर्ण अभिलेखों को तत्काल पूर्ण करने का एसपी विजय ढुल ने शोहरतगढ़ थाना प्रभारी राम आशीष  यादव को निर्देशित दिया। 

वही शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़-छाड़ व अपराध की घटनाओं में अंकुश न लगा पाने चर चिंता व्यक्त करते हुए उप वर अंकुश लगरने के लिए  निर्देशित किया। साथ ही वांछित अपराधी, टॉप-10 अपराधी, एक्टिव लिस्ट, हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग हेतु हिदायत भी दिया।

एसपी ने सभी उप निरीक्षकों व पुलिस फोर्स से ब्यवहारिक वार्ता कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली । इस दौरान सीओ सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विक्रम अजीत राय, अनुज यादव, राकेश कुमार, रमाशंकर राय, राम नगीना यादव, रमाशंकर मिश्रा, राम अवधेश सिंह, अजय कुमार कन्नौजिया आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply