शिवपति कालेज शोहरतगढ़ः इंटर की परीक्षा में 268 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी

August 12, 2021 12:02 PM0 commentsViews: 235
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़। शिवपति इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र पर 460 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 192 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 268 ने परीक्षा छोड़ दी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई।

परीक्षा केन्द्र शिवपति इंटर कालेज पर केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य डॉ नलिनीकान्त मणि त्रिपाठी व मजिस्ट्रेट तहसीलदार धर्मवीर भारती के देखरेख में आयोजित परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू होकर 1.30 बजे तक चला। एक कमरे में 12 बच्चों के बैठने की व्यवस्था रही। प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर 460 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 192 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 268 ने परीक्षा छोड़ दी है। निर्धारित समय से परीक्षा शुरू हुआ। सचल दल परीक्षा की निगरानी करते रहे, साथ ही कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की गई। पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा देकर बाहर निकल रहे बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी झलकती रही। इस दौरान नवोदय विद्यालय से आयीं हुई सीएलओ रश्मि कुमारी व दीपा के अलावा बीइओ अभिमन्यु, विक्रम यादव, राम प्रताप सिंह, हेमन्त राज उपाध्याय, मुस्तन शेरुल्लाह, हरिनारायण शुक्ल, जगदीश वर्मा,प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह, सबइंस्पेक्टर रविकान्त मणि त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply