योग दिवस पर जिले में रही योग कार्यक्रम की धूम, प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने की भागीदारी

June 21, 2017 5:08 PM0 commentsViews: 334
Share news

अजीत सिंह

000
सिद्धार्थनगर। जनपद में तृतीय अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर हर तरफ धूम रही। सरकारी कार्यक्रम के तहत आज यूपी सरकार के खेल कूदए युवा कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की उपस्थिति में नगर में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके अलावा यहां जिला जेल में भी योग दिवस का आयोजन हुआ। सपाइयों ने इटवा में साइकिल चलाकर योग दिवस मनाया।

जानकरी के मुताबिक आज यहां शहर के रघुवर जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के प्रांगण में सभी जनप्रतिनिधियोंए नगरवासियोंए अधिकारियोंध्कर्मचारियों द्वारा प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक योग दिवस के अवसर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा योग कराया गया। योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा एलइडी वैन के माध्यम से तृतीय अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के खेलकूद मंत्रीध् प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने अपने वक्तव्य में योग के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि योग वह साधाना है जिसके बाल आदमी बुलंदी पर जा सकता है। चेतन चौहान ने कहा कि प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने योग के माध्यम से भारत को विश्व में प्रतिष्ठा दिलाया है।

इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पालए विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राहीए शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरीए डीएम कुणाल सिल्कूए एसपी सत्येन्द्र कुमारए सीडीओ अनिल कुमार मिश्रए एडीएम बाबूरामए सीएमओ डाण् राजेन्द्र कपूरए एसडीएम डाण् महेन्द्र कुमारए क्षेत्राधिकारी सदर मोण् अकमल खानए समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीध्कर्मचारी एवं स्थानीय नगरवासियों ने योग दिवस कार्यक्रम में बढ़.चढ़ कर भाग लिया गया।
lafter

इंटरनेशनल योगा दिवस पर लाफ्टर क्लब के सदस्यों ने जेल में कराया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभअवसर पर लाफ्टर क्लब के सदस्यों द्वारा जिला कारागार में बंदियों को व्यायाम आयुष विभाग के निर्देशानुसार औषधिए भोजन और योग प्राणायाम कैसे किया जाय आदि विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

योग प्राणायाम के साथ साथ जीवन जीने की कला भी सिखायी गयी। इसके साथ ही खड़े होकर, बैठकर, पेट के बल, पीठ के बल, कपाल भांति प्राणायाम, नाड़ी सोधन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी तथा ध्यान विधियों को प्रैक्टिकली बताने के बाद योग गीत के साथ समापन किया गया।

लॉफ्टर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष वेद प्रकाश राहुल व क्लब के सदस्य एस एस बी के अधिकारी  नीरज, अजीत सिंह, रमाशंकर पाठक, लक्ष्मी कसौधन, बल कृष्ण, आर एन जैसवाल, रेवती रमन, पवन सिंह, मोती जैसवाल, सचिन शुक्ल, संजू सिंह, सूरज कसौधन, अमरेश श्रीवास्तव, अब्दुल सलाम, अब्दुल रहमान, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद सिंह, के अलावा गायत्री परिवार की तरफ से वरिष्ठ वकील अखंड प्रताप सिंहए अशोक त्रिपाठीए दो युवतियों सहित दर्जनों लोगों  द्वारा योग के समस्त गुणों को व्याख्यात्मक तरीके से बताया गया। कार्यक्रम के अंत मे जेल अधीक्षक ने कैदियों और योग प्रशिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित किया।
save

सपाइयो ने योग दिवस पर चलाई साइकिल

इटवा डुमरियागंज मार्ग पर सपा नेताओं ने साइकिल चलाकर मनाया योग दिवस।इस मौके पर आज सपा नेता सत्यानंद सिंह के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने साईकिल चलाकर योग दिवस मनाया। इसके तहत सपाइयों ने साइकिल रैली की तरी सड़क पर साइकिल चलाया।
इस मौके पर सत्यानंद सिंह ने कहा कि गांव गरीब और किसान के लिए साइकिल चलाना जरूरी है। वह छोटी टोटी दूरियां वाहन के बजाये साकिल से ही तय करें। इससे शारीरिक व्यायाम तो होता ही है। पर्यावरण संतुलन का भी काम होता है। कार्यक्रम में नान्सू सिंह, मौर्या भूलन, जगदीश प्रधान, फैशन जमीरुद्दीन, भूलन गौतम, कमाल, नंदलाल, राधेश्याम, हप्पू, हजारी यादव, कोदई मंगल, गौरी प्रसाद यादव आदि लोगों ने साइकिल चलाई महताब आलम खान ओमप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply