सीमा पर ईरानी नागरिक गिरफ्तार, ड्रग तस्कर से जुड़े हैं तार, एजेंसियां जांच में जुटीं

November 13, 2024 8:57 PM0 commentsViews: 447
Share news

ड्रग तस्कर अमित सिंह, नेपाल से कामरान को ले गया था दिल्ली,

अमित सिंह तिहाड़ जेल में है बंद, डर कर भागा था कामरान

 

नज़ीर मालिक

सिद्धार्थनगर। बुधवार को सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की सयुंक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर चेक पोस्ट के पास एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह भारतीय सीमा से नेपाल प्रवेश कर रहा था। गिरफ़्तार व्यक्ति के पास कोई वैध वीजा नही पाया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान कामरान चकमेह पुत्र मंसूर उम्र करीब पैतालिस वर्ष है।

पुलिस के अनुसार कामरान के पास भारतीय बीजा नहीं था। मगर उसके पास नेपाली बीजा अवश्य था। पूछताछ में उसने बताया की वह किसी अमित सिंह के माध्यम से भारत आया था। अमित से उसकी मुलाकात नेपाल के लुम्बिनी में हुई थी। वही उसे लेकर दिल्ली गया था, जहां से वह नेपाल लौट रहा था। परन्तु सीमा पर चौकसी के चलते धर लिया गया। पूछताछ मे ईरानी नागरिक ने यह भी बताया की अब अमित सिंह नामक व्यक्ति दिल्ली की जेल में बंद है। इस लिए अब वह नेपाल के रास्ते ईरान लौटने के प्रयास में था।

पता चला है कि अमित और कामरान की मुलाकात 10 वर्ष पूर्व नेपाल में हुई हुई थी। तब से वह अमित के साथ नेपाल से चोरी चुपके कई बार भारत गया था। कुछ दिन पहले जब अमित सिंह को दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया तो कामरान दिल्ली से पुनः ईरान लौटने का फैसला किया। वह इसी कारण पुनः ककरहवा बार्डर के माध्यम से नेपाल जाना चाह रहा था, मगर एसएसबी और पुलिस की सक्रियता से पकड़ लिया गया। कामरान की गिरफ्तारी से विभिन्न खुफिया एजेनसियां सक्रिय हो गईं हैं। उन्हें आशंका है कि वह जासूस या अन्य अवांछनीय, भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हो सकता है। फिलहाल उससे गहराई से पूछताछ जारी है।

समाचार लिखे जाने तक पकड़े गये व्यक्ति को गिरफ्तार कर सुरक्षा एजेंसियां आगे की कार्यवाही मे जुट गई हैं। गिरफ़्तार करने वाली एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम में एसएसबी टीम से उप निरीक्षक ओम प्रकाश, परितोष सिंहा, पुलिस टीम मे अनूप कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष मोहना, चौकी प्रभारी ककरहवा राकेश त्रिपाठी, हे. का. उमेश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply