ISC बोर्ड के 12वीं में ईशा जायसवाल बनी जनपद की टापर

July 24, 2022 7:31 PM0 commentsViews: 230
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। आईएससी 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शहर स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल की ईशा जायसवाल ने सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय समेत जनपद में टाप किया है। जबकि रितिका मित्तल ने 96.75 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय, श्वेता जायसवाल ने 93.25 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार से अंशिका सिंह 92.75 प्रतिशत, आकांक्षा सिंह 92.25 प्रतिशत, काशान आसिफ खान 92 प्रतिशत, कृतिका जायसवाल 90 प्रतिशत, नेहा 90 प्रतिशत, स्निग्धा गुप्ता 90 प्रतिशत और काजल जायसवाल 89.5 प्रतिशत पाकर सफलता हासिल की। उप प्रधानाचार्य फादर लिज्जो ने बताया कि इस बोर्ड परीक्षा अंतर्गत कक्षा 12 में 46 छात्र-छात्राएं शामिल थे। सभी सफल रहे। प्रधानाचार्य फादर डोमनिक ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

जनपद की टापर बनी ईशा जायसवाल के पिता सुजीत जायसवाल ग्राम्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। परिणाम आने के बाद ईशा को पिता सुजीत जायसवाल, माता रंजीता जायसवाल और अन्य सदस्यों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply